उत्तर प्रदेश में कानून और संविधान को दरकिनार करके हो रहीं कार्यवाही की जद में अब बेकसूर लोगों के मकान भी आने लगें हैं. माफियाओं को जड़ से मिटाने वाली सरकार आम नागरिकों को भी सुकून से नहीं रहने दे रहीं हैं।
इलाहबाद में बाहुबली अतीक अहमद की संपत्ति को तोड़ने की आड़ में प्रशासन ने न्यूज़ एजेंसी ANI के पत्रकार के घर पर भी बुल्डोजर चला दिया।
हालांकि मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी हैं लेकिन सवाल यह हैं क्या अब प्रशासन इस गलती को स्वीकार करते हुए पत्रकार का घर बनवा कर देगा?
पत्रकार अतुल अग्रवाल के मुताबिक़, अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के धोखे में प्रयागराज के चकिया में जिस मकान पर बुल्डोजर चला, वो बाँदा के रहने वाले ANI के पत्रकार जफर अहमद का है. 7 जनवरी 2021 को जफर के अब्बा हबीब खान ने इसे अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को किराए पर दिया था।
जफर अहमद से हमारी फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि ये उनका ही घर हैं. इसको बनाने में सभी कानूनों की अनुपालना की गई है. चूंकि अतीक और जफर दोनों के नामों में अहमद लगा है, शायद इसी वजह से धोखा हुआ होगा।
3 फरवरी 2012 से जफर अहमद न्यूज एजेंसी ANI में काम करते है तथा बांदा और महोबा जनपद के लिए बतौर स्ट्रिंगर कार्यरत है. मोहल्ला गूलर नाका, ऐरा कॉन्वेंट स्कूल के पास, नगर बांदा में इनका घर है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह (IPS) ने इसकी पुष्टि की है।
इस मामले में प्रशासन की तरफ़ से एक प्रेस विज्ञप्ति भी ज़ारी की गई हैं जिसमें मामले की जांच करने की बात कहीं गई हैं।