महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं हैं, लकड़ी लेने जंगल गए हाफिज मुर्तजा शेख को कुछ गुंडों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा तथा पेड़ से लटका कर मार दिया।
मामला बीड के माजलगांव तहसील का हैं, हाफिज मुर्तजा शेख अपनी बहन के साथ सुबह 7 बजे लकड़ी लाने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान 3-4 लोगों ने मुर्तजा को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
भाई को पीटता देख बहन घबरा गई और भाग कर वापस घर आ गई तथा परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर जाकर देखा सब दंग रह गए, हाफिज मुर्तजा शेख का शव एक पेड़ से लटका हुआ था।
परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए माजलगांव अस्पताल भेजा गया है।
मुर्तजा के परिजनों ने दिंड्रूड पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित होकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
जमान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, 15 साल का मोहम्मद हाफिज मुर्तजा शेख अपनी बहन के साथ जलाऊ लकड़ी लाने गया था. पिता बशीर शेख ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि कैलास उर्फ पिंटू और उसके साथियों ने मुर्तजा को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्हें पीटा गया और पेड़ से लटका दिया गया, जिससे मुर्तजा की मौत हो गई।
मुर्तजा को छह महीने पहले भी कैलास और उसके दोस्तों ने पीटा था. मुर्तुजा के पिता को लगा कि अब वह सब बात भूल गए होंगे. पिता का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने हत्या की है।