Journo Mirror
India

तहरीक ए हिंद शुरू करेगी संविधान बचाओ अभियान, सैयद सोहैल चिस्ती बोले- हिंदू मुस्लिम एकता के पैगाम लेकर पूरे देश में जाएंगे

देश में बढ़ती नफ़रत और असंवैधानिक कृत्यों को देखते हुए तहरीक ए हिंद अगले महीने से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करने जा रहीं हैं।

मई के महीने में ही इस अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसको लेकर तहरीक के पदाधिकारी पूरे देश का दौरा करेंगे।

तहरीक ए हिंद के राष्ट्रीय चेयरमैन सैयद सोहैल चिस्ती ने इस अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि, इस अभियान का मक़सद पूरे मुल्क में संविधान को बचाना और हिंदू मुस्लिम एकता के पैगाम को लेकर जाना हैं।

इस अभियान की शुरुआत से पहले सैयद सोहैल चिस्ती अजमेर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें तहरीक से जुड़े तमाम ज़िम्मेदार लोग हिस्सा लेंगे।

सैयद सोहैल चिस्ती का कहना है कि, मौजूदा समय में यह अभियान देश की ज़रूरत बन गया हैं जिस प्रकार पूरे देश में नफ़रत घोली जा रहीं हैं उसको देखते हुए हमारे लिए एकता की बात करना ज़रूरी हो जाता हैं।

Related posts

Leave a Comment