Journo Mirror
भारत

भारत में बैन “2002 के दंगों पर आधारित” BBC की डॉक्यूमेंट्री ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिखाई जाएगी

2002 के दंगों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े करने वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग ऑस्ट्रेलिया की संसद में की जाएगी।

जनवरी 2023 में रिलीज हुई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन को भारत में रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही बैन कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया की संसद में इस डॉक्यूमेंट्री का आयोजन मानवाधिकार संगठनों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल, ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड चैप्टर्स ऑफ हिंदू फॉर ह्यूमन राइट, मुस्लिम कलेक्टिव, पेरियार-अंबेडकर थॉट सर्कल-ऑस्ट्रेलिया शामिल है।

स्क्रीनिंग के समापन के बाद गुजरात दंगों और भारत के बारे में चर्चा होगी. इस चर्चा में जेल में बंद IPS संजीव भट्ट की बेटी आकाशी भट्ट और भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व प्रमुख आकार पटेल वक्ता होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर डेविड शूब्रिज और जॉर्डन स्टील-जॉन स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों को संबोधित भी करेंगे. आपको बता दें कि, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग ऐसे समय में हो रही हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

Related posts

Leave a Comment