Journo Mirror
भारत

झारखंड: पैसों के विवाद में भीड़ ने मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या की, मृतक की पत्नी ने आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की

झारखंड के रामगढ़ के सिकनी गांव में उग्र भीड़ ने 45 वर्षीय मुस्लिम की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाक़े में तनाव का माहौल हैं।

मृतक शमशाद अंसारी पर आरोप हैं कि उसने राजकुमार महतो से जुड़े एक संभावित मुद्दे को सुलझाने का वादा किया था और उसकी सहायता के बदले में हराधन से पैसे लिए थे।

हराधन का बेटा रामकुमार महतो जब घर लौटा और उसे पता चला कि शमशाद अंसारी ने कथित तौर पर झूठे बहाने बनाकर उसके पिता से पैसे ले लिए हैं तो उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर शमशाद की तलाश शुरू कर दी।

भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने सिकनी-मरांगमरचा मार्ग पर रेलवे पुल के पास शमशाद को देखते ही उसपर बेरहमी से हमला कर दिया और लाठी डंडों से पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शमशाद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद से मृतक की पत्नि का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं तथा उन्होंने आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की हैं और इंसाफ की गुहार भी लगाई हैं।

Related posts

Leave a Comment