Journo Mirror
भारत

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- भाजपा कायरों की जमात है

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी पर हमला किया।

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही समाजवादी पार्टी दम लेगी, इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी, सन् 2022 में साजिश करके भाजपा ने समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने दी थी।

इस बार सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करने का दायित्व समाजवादी पार्टी निभाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव, सांसद श्री एच.टी. हसन, विधायक श्री अबू आसिम आजमी, अब्दुल्ला आजम, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, अताउर्रहमान, एमएलसी श्री जासमीर अंसारी, सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा, पादरी पंकज राज मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है. इसने देश की मिलीजुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है. भाजपा समाजवादी पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है. भाजपा वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है। भाजपा लूट और भ्रष्टाचार से सराबोर है।

उन्होंने कहा कि भाजपा कायरों की जमात है, तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद इस बार भाजपा समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने नहीं टिक पाएगी, समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य बड़ा है, समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन और पी डी ए मिलकर भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने में कामयाब होगी।

इसके अलावा समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में एक मत से निर्णय लिया गया कि हिन्दू-मुस्लिम एक होकर श्री अखिलेश यादव का साथ देंगे. भाजपा की जुल्म और ज्यादती से तंग जनता भाजपा को हराने के लिए कृतसंकल्प है। समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव पर ही सबको भरोसा है।

बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुटता से एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देने में कोई चूक न करने का इरादा व्यक्त किया गया।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में वक्ताओं ने कहा कि मुल्क के हालात बद-से-बदतर होते जा रहे हैं। भाजपा के कारण संविधान को खतरा पैदा हो गया है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद करने के साथ नौजवानों के जीवन में अंधकार ला दिया है। भाजपा ने किसानों को तबाह कर दिया। निर्दोषों को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। समाज में भाजपा घूम-घूम कर नफरत बांट रही है। भाजपा की सरकार में मुसीबत ही मुसीबत है।

सभी वक्ताओं ने यह राय जताई कि श्री अखिलेश यादव समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय हैं, उनसे हर तबके को इंसाफ की उम्मीद है, वही इस मुल्क को नफरत से बचा सकते हैं। अखिलेश यादव जी के नेतृत्व और समाजवादी पार्टी की नीति-कार्यक्रमों पर लोगों का भरोसा है। समाज में भाईचारे को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूती देंगे। लोगों का कहना था कि बुनकरों-दस्तकारों और गरीबों की हिमायत सिर्फ समाजवादी पार्टी करती है।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेता एवं विधायकगण मुहम्मद रिज़वी, सैयदा खातून, मुहम्मद हसन रूमी, पूर्व विधायकगण गज़ाला लारी, परवेज अहमद टंकी, अंसार अहमद तथा अमीक जामेई, चौधरी अदनान, डॉ0 आजम मीर, अकरम सिद्दीकी, फिदा हुसेन अंसारी, रज्जू खान, शेख सुलेमान, इं0 जावेद खां, मुहम्मद मुजीब आदि प्रमुख नेता शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment