Journo Mirror
India

मोहम्म्मद शमी का समर्थन करने पर विराट कोहली की 10 महीने की बेटी को मिल रहीं हैं बलात्कार की धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा मोहम्मद शमी का समर्थन करने पर उनकी बेटी को बलात्कार करने की धमकी मिल रही हैं।

T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत की हार के लिए मोहम्मद शमी को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था. जिसके लिए मोहम्मद शमी को गालियां दी जा रही थी तथा पाकिस्तान जाने की भी सलाह दी जा रहीं थीं।

भारतीय टीम के कप्तान होने के नाते विराट कोहली ने मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए कहा था कि “किसी भी व्यक्ति के धर्म के आधार पर निशाना बनाना पूरी तरह गलत है।”

जिसके बाद से ट्वीटर पर मौजूद ट्रोल्स गैंग ने विराट कोहली को निशाना बनाना शुरू कर दिया. तथा उनकी 10 महीने की बेटी को बलात्कार की धमकी दी।

सोशल एक्टिविस्ट आंद्रे बोर्जेस का कहना है कि “कोहली और अनुष्का की 10 महीने की बेटी को बलात्कार की धमकी मिल रही है. क्योंकि उसने अपने मुस्लिम साथी के साथ खड़े होने का फैसला किया, कट्टरता का विरोध किया और कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव गलत है।”

आंद्रे बोर्जेस के अनुसार “यह वह भारत है जिसे हमने होने दिया. यह सोचना घृणित है कि इन आईटी सेल सेनाओं, ट्रोल और नफरत के लिए फेसलेस अवतारों का कुछ नहीं होगा. अतीत में बमुश्किल परिणाम हुए हैं, यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि अब कुछ भी किया जाएगा।

पत्रकार सी जे वरलेमेन का कहना है कि “विराट कोहली मुस्लिम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए खड़े हैं. हिंदुत्व के ठगों ने कोहल की 10 महीने की बेटी को भेजा रेप की धमकी. ये है मोदी का भारत।”

Related posts

Leave a Comment