Journo Mirror
भारत

UPSC का रिज़ल्ट ज़ारी: 30 मुस्लिम छात्र हुए कामयाब, IAS और IPS बनेंगे

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिज़ल्ट ज़ारी कर दिया हैं, इस बार कुल 933 उम्मीदवार कामयाब हुए हैं।

सिविल सेवा परीक्षा में 933 में से 30 मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5 ज्यादा हैं. टॉप 10 में कश्मीर के वसीम अहमद भट्ट ने जगह बनाई हैं।

कामयाब हुए मुस्लिम उम्मीदवारों में 10 महिला एवं 20 पुरुष उम्मीदवार पास हुए हैं. हालांकि मुसलमानों की जनसंख्या के हिसाब से बहुत कम मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए हैं।

भारत में मुसलमानों की जनसंख्या 14 फ़ीसद के आसपास है, लेकिन जो उम्मीदवार कामयाब हुए हैं वह पास हुए कुल उम्मीदवारों का सिर्फ 3.45 प्रतिशत है. जबकि आबादी के हिसाब से 130 मुसलमान पास होने चाहिए थे।

पास हुए मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखे

  • Waseem Ahmad Bhat (All India Rank-7)
  • Naveed Ahsan Bhat (AIR-84)
  • Asad Zuber (AIR-86)
  • Aamir Khan (AIR-154)
  • Ruhani (AIR-159)
  • Ayasha Fatima (AIR-184)
  • Shaik Habeebulla (AIR-189)
  • Zufishan Haque (AIR-193)
  • Manan Bhat (AIR-231)
  • Aakip Khan (AIR-268)
  • Moin Ahamd (AIR-296)
  • Mohammad Idul Ahmed (AIR-298)
  • Arshad Muhammed (AIR-350)
  • Rashida Khatoon (AIR-354)
  • Aiman Rizwan (AIR-398)
  • Mohamed Riswin (AIR-441)
  • Mohd Irfan (AIR-476)
  • Sayed Mohammed Husain (AIR-570)
  • Qazi Ayesha Ibrahim (AIR-586)
  • Muhammed Afzel (AIR-599)
  • S Mohammed Yakub (AIR-612)
  • Mohd Shada (AIR-642)
  • Taskeen Khan (AIR-736)
  • Mohammed Siddiq Shariff (AIR-745)
  • Akhila B S (AIR-760)
  • Md Burhan Zaman (AIR-768)
  • Fathima Haris (AIR-774)
  • Iram Choudhary (AIR-852)
  • Sherin Shahana T K (AIR-913)

Related posts

Leave a Comment