बिहार में अपराधियों के हौसले इस क़दर बुलंद हैं कि जेल से बाहर आने के बाद भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं एवं परिवार को खुलेआम डरा रहे हैं।
मामला बेगूसराय ज़िले के पचबीर गांव का हैं, जहां मुस्लिम बच्चियों से बलात्कार करने के आरोपियों ने जेल से बाहर आकर खुलेआम पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी हैं।
पीड़ित बच्चियों के पिता ने वीडियो संदेश के ज़रिए अपना दुःख ज़ाहिर करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है, बच्चियों के पिता ने रोते हुए कहा कि अगर यहीं पैसे वालों का बच्चा होता तो पुलिस प्रशासन तुरंत कार्यवाही करता लेकिन हम गरीब हैं इसलिए कोई मदद नहीं कर रहा हैं।
हमको इंसाफ चाहिए ताकि किसी और बच्ची के बाप को रोना ना पड़े और कोई भी बच्ची दहशत में ना जिए. हमारी बच्चियां खौफ की वजह से पढ़ने भी नहीं जा पा रहीं हैं।
पिता का कहना हैं कि, ये लोग मुझे मारना चाहते हैं अगर इस हालत में मैं मर गया तो मेरी बच्चियों का ख्याल कौन रखेगा?
इस मामले पर एडवोकेट मोहम्मद नदीम अकरम का कहना हैं कि, विडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय पुलिस चारों आरोपियों को उठाकर पुलिस स्टेशन लाई हैं, पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की चोट पहुचाने की आशंका पर प्रत्येक आरोपी से 5 – 5 लाख रूपये के बांड भरवाकर भविष्य मे इस तरह की कोई धमकी ना देने की बात लिखवाकर छोड़ दिया हैं।