हरियाणा के कई ज़िले सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहें हैं शांतिपूर्ण माहौल होने का दावा करने वाली सरकार और पुलिस प्रशासन हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहा हैं।
गुरुग्राम की मस्जिद में आग लगाने के बाद हिंदुत्ववादियों ने अब सोहना की जामा मस्जिद पर भी हमला कर दिया हैं तथा मस्जिद में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की हैं।
बीते मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा निकाले गए शांतिमार्च के लगभग कुछ ही घंटे बाद दंगाइयों ने शाही जामा मस्जिद पर हमला कर दिया था. जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों ने पहुंचकर मस्जिद में फंसे मुसलमानों को बचाया था।
मस्जिद के केयरटेकर शमीम अहमद ने द क्वींट को बताया कि, लगभग 200 लोगों की भीड़ थी, जिनके चेहरे ढके हुए थे, यह लोग दोपहर के वक्त अंदर घुस आए और उनके सामने जो कुछ आया उसे तोड़ना शुरू कर दिया।
हम लगभग 50 लोग मस्जिद में ही फंस गए थे, जिनमें यहां पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल थे. लेकिन हम मस्जिद के अंदुरनी कमरों में छुपे हुए थे. उन्हें ऐसा लगा कि मस्जिद खाली है, नहीं तो वह लोग हमे भी मार देते।
इस मामले में सोहना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रहीं हैं।