तेलंगाना (Telangana) विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, हर बार की तरह इस बार भी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपना जलवा बरकरार रखा हैं।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने हैदराबाद की सात सीटों पर जीत दर्ज़ की हैं, हालांकि इस बार अनुमान लगाया जा रहा था कि ओवैसी को 1- 2 सीटों का नुकसान हो सकता हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ओवैसी अपना घर बचाने में कामयाब रहें।
एआईएमआईएम के प्रत्याशियों में से सबसे बड़ी जीत ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायानगुट्टा (Chandrayangutta) से दर्ज़ की हैं, उन्होंने 81660 वोटों से अपने विरोधी को हराया हैं।
इसके अलावा याकुतपुरा से जाफर हुसैन मेराज, नैमपल्ली से मौहम्मद माजिद हुसैन, कारवां से कौसर मोहिउद्दीन, मलकपेट से अहमद बिन अब्दुल्लाह बलाला, बहादुरपुरा से मौहम्मद मुबीन एवं चारमीनार से मीर जुल्फिकार अली ने जीत दर्ज की हैं।
आपको बता दें कि एआईएमआईएम ने कुल 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 7 सीटों पर जीत दर्ज़ की हैं एवं 2 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा हैं।