आदर्श वर्ल्ड स्कूल में हुआ ‘महापंचायत MUN’ का सफल आयोजन
आदर्श वर्ल्ड स्कूल, द्वारका सेक्टर-12 ने “महापंचायत मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN)” का भव्य और सफल आयोजन किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन उन्नति: द नॉलेज हब फॉर सिविल एस्पिरेंट्स के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व डॉ. लोकेश चुग (संस्थापक एवं चेयरपर्सन, उन्नति) ने किया।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा और कूटनीतिक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। मुख्य अतिथि कर्नल वेदांत नसाबिमाना (रक्षा अटैची, बुरुंडी दूतावास) ने वैश्विक एकता और अंतरसांस्कृतिक संवाद के महत्व पर अपने विचार रखे।
वहीं विशिष्ट अतिथि श्री रोहित पांडे (पूर्व सचिव, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) ने कहा कि ऐसे मंच युवाओं में नेतृत्व और विश्लेषणात्मक सोच का विकास करते हैं। एडवोकेट विशाल अरुण मिश्रा (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ने छात्रों को साहस और ईमानदारी के साथ ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
सम्मेलन के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने शांति, शासन, मानवाधिकार और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया। विद्यार्थियों ने नीति-निर्माण, बहस और संकट समाधान के माध्यम से वास्तविक अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के कार्यों का अनुकरण किया।
समापन समारोह में श्री रुद्र विक्रम सिंह (सलाहकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय) ने विद्यालय और उन्नति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही एडवोकेट रमित सेहरावत (दिल्ली हाई कोर्ट), एडवोकेट तर्षित भारद्वाज (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) और श्रीमती सुनीला (एनसीईआरटी संसाधन व्यक्ति) ने विद्यार्थियों को आलोचनात्मक सोच और नागरिक उत्तरदायित्व अपनाने का संदेश दिया।
सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को “श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ”, “श्रेष्ठ शोधकर्ता” और “श्रेष्ठ प्रतिनिधि” जैसी श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
“महापंचायत MUN” का समापन केवल एक आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि एक नई प्रेरणा के रूप में हुआ — जहाँ युवाओं ने सीखा कि विचार, संवाद और सहयोग ही एक बेहतर भविष्य की नींव हैं।

