Journo Mirror
भारत

AIMIM ने दिल्ली के रोहिंग्या कैंम्प में राशन वितरण किया, कलीमुल हफ़ीज बोले- मजलिस रोहिंग्या की हर मुमकिन मदद करेगी

दिल्ली के कंचन कुंज इलाके में सैकड़ो रोहिंग्या शरणार्थी परिवार रहते है जिनको यूएनओ के नियमों के तहत भारत में जगह दी गई है।

पिछले कुछ दिनों पहले इनके घरों में भीषण आग लग गई थी जिसमें लगभग 70 झुग्गियाँ जलकर राख हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह आग साज़िश के तहत लगाई गई थी।

आग लगने के कारण सैकड़ो परिवार बेघर हो गए तथा उनके ऊपर भोजन का संकट गहराने लगा। जिसके देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफीज द्वारा इन लोगों की मदद की गई।

कलीमुल हफीज का कहना है कि रोहिंग्या कैंप में आग लग जाने की वज़ह से वहां पर उनका सब कुछ जल कर ख़ाक हो चुका था मजलिस दिल्ली की टीम लगातार उसी दिन से उनकी हर तरह से मदद कर रही है।

उसी कड़ी में कल एक बार फिर मैंने स्वयं रोहिंग्या शरणार्थी कैंप पहुंचकर ज़रूरतमन्दों की ज़रूरत को देखते हुए उन तक राशन पहुंचाया और आगे भी हर मुमकिन मदद करने का वादा किया।

एआईएमआईएम आग लगने के बाद से ही लगातार लोगों की मदद कर रही है तथा प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने आग लगने की वजह पता करने के लिए जांच की मांग भी की है।

Related posts

Leave a Comment