Journo Mirror
India

मुजफ्फरनगर: जिम ट्रेनर आदित्य ने सलमान बनकर मुस्लिम युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जबरन गर्भपात, जान से मारने की कोशिश और धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है और अपने बीमार पिता के इलाज के लिए नौकरी कर रही थी।

इसी दौरान जिम में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम सलमान बताया। युवक ने भरोसा जीतकर युवती को शादी का झांसा दिया और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि युवक ने उसकी जानकारी के बिना जिम की सदस्यता उसके नाम से करवाई और लगातार धोखे में रखा।

पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट की और नशीला पदार्थ पिलाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन दवाइयां खिलाकर दो बार गर्भपात कराया, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया।

बाद में आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से प्रोटीन शेक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान आरोपी का असली नाम सलमान नहीं बल्कि आदित्य बिड़ला बताया गया और उसके परिजनों ने अस्पताल में पीड़िता का नाम बदलवाकर भर्ती कराया।

आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के सोने के गहने भी उतार लिए गए और बाद में दबाव बनाकर नाममात्र की रकम देकर जबरन समझौता कराया गया। जब पीड़िता ने शिकायत की बात कही तो आरोपी और उसके परिवार ने जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

घटना के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान और डरी हुई है। उसने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य लड़की के साथ इस तरह की घटना न हो।

इस मामले पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जांचोपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment