एआईएमआईएम के पूर्व नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट ओसामा शेख़ को टीपू सुल्तान पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
ओसामा शेख़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की जानकारी टीपू सुल्तान पार्टी अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है।
टीपू सुल्तान पार्टी के अनुसार मीम के पुर्व नेता ओसामा शेख टीपू सुल्तान पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया जाता है, हम उम्मीद करते हैं की ये पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे और टीवी डिबेट और सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की बात जिम्मेदारी से रखेंगे।
मीम के पुर्व नेता @OsamaShaikhIND टीपू सुल्तान पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया जाता है,
हम उम्मीद करते हैं की ये पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे और टीवी डिबेट और सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की बात जिम्मेदारी से रखेंगे। pic.twitter.com/X6oQGnRk95
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) July 14, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर ओसामा शेख़ ने पार्टी अध्यक्ष का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “इंशाल्लाह मैं पूरी ईमानदारी से टीपू सुल्तानपार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करूँगा और मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से टीपू सुल्तान पार्टी का पक्ष रखूँगा।”
ओसामा शेख़ एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिन्हें हर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है इससे पहले वो एआईएमआईएम से जुड़े थे।