Journo Mirror
भारत

हिंदू मोहल्ले में चूड़ियां बेचने पर मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने शिवराज सरकार को जमकर लताड़ा

इंदौर के गोविंद नगर में एक मुस्लिम चूड़ी विक्रेता को रविवार को हिंदू इलाके में चूड़ियां बेचने के आरोप में हिंदू भीड़ ने पीटा गया।

मारपीट के दौरान इस घटना का वीडियो बनाया गया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति को गाली देते, थप्पड़ मारते और लात मारते हुए कुछ लोग दिखाई देते हैं उनमें से किसी एक व्यक्ति ने हिंदू क्षेत्र में दुबारा प्रवेश नहीं करने की धमकी देता है।

इस घटना पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को फटकार लगाते हुए कहा कि इंदौर में अब सार्वजनिक रूप से लिंचिंग की जा रही है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एमपी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म कर दिया है साथ ही साथ इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार से पूछा कि, ”इन आतंकियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी”

nn

Related posts

Leave a Comment