Journo Mirror
Editorial

कर्नाटक: हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने 3 छात्रों को मुस्लिम पहचान के कारण बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर धमकी भी दी

हिंदुस्तान के कुछ हिस्सों की पहचान आजकल मॉब लिंचिंग के कारण होने लगीं हैं. कुछ राज्य तो धीरे-धीरे मॉब लिंचिंग का गढ़ बनते जा रहें हैं।

कर्नाटक के बागलकोट ज़िले के ल्लकल तालुका में तीन मुस्लिम छात्रों को तथाकथित हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने बेरहमी से पीटा।

छात्रों का कहना हैं कि हमनें ट्यूशन क्लास में टोपी पहन रखीं थीं. जिसके कारण उन्होंने हमारी मुस्लिम पहचान के कारण हमको बेरहमी से पीटा।

छात्रों का कहना हैं कि इसके बाद जब हम अपना इलाज़ कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए तो उन्होंने हमें वहा भी आकर मारा तथा नाम ना लेने की धमकी भी दी।

सोशल एक्टिविस्ट सुनासरा मोहम्मद का कहना हैं कि “कर्नाटक में बजरंगदल वाले अब छात्रों को निशाना बना रहे. जख्मी छात्र के इलाज के दौरान आरोपियों ने अस्पताल में आकर कंप्लेन में उनका नाम नहीं लेने की चेतावनी भी दी हैं. पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में फ़िलहाल कोई कार्यवाही नहीं की हैं।

Related posts

Leave a Comment