टीवी चैनलों पर आने वाली लाइव डिबेट का स्तर लगातार गिरता जा रहा हैं. चैनलों पर आने वाले प्रवक्ता एक दूसरे के लिए घटिया से घटिया बातों का इस्तेमाल करते हैं।
आजतक चैनल की चर्चित लाइव डिबेट में बीती शाम सारी हदें उस वक्त पार हो गई जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बलात्कारी कहकर पुकारा।
अंजना ओम कश्यप की हल्ला बोल डिबेट में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा तथा कांग्रेस की तरफ चरण सिंह सपरा बैठे थे।
डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को “गटर पात्रा” कहा जिसको सुनकर संबित पात्रा भड़क गए तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बलात्कारी कह दिया।
डिबेट के दौरान इतना कुछ हो जानें को बाद अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता को तो फटकार लगाई लेकिन संबित पात्रा को कुछ भी नहीं कहा।
आपको बता दें कि यह डेबिट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने को लेकर हो रहीं थीं।