Journo Mirror
India

आर्यन खान से जेल में मिलने पहुंचे शाहरुख खान, इमरान प्रतापगढ़ी बोले- इस वक्त पूरे देश को शाहरुख खान के साथ खड़ा होना चाहिए

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 14 दिन से मुंबई की ऑर्थर रोड़ जेल में बंद है. बार-बार जमानत याचिका दायर करने के बाद भी उनको जमानत नहीं मिल रहीं हैं।

आर्यन खान के ऊपर कथित ड्रग्स पार्टी में शामिल होने का आरोप हैं. पुलिस ने जब क्रूज जहाज़ पर रेड मारी तो उस समय वहा पर आर्यन खान भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहें थे।

इस मामले में बीजेपी के काफ़ी नेताओं के नाम भी सामने आ रहें हैं. तथा पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहें हैं।

पुलिस के ऊपर आरोप हैं कि जब जहाज़ पर रेड मारी थी तो उस समय पुलिस वालों के साथ बीजेपी के नेता भी मौजुद थे. तथा उसके बाद वही बीजेपी नेता एनसीबी ऑफिस भी पहुंचे थे।

बार-बार आर्यन खान की ज़मानत याचिका खारिज़ होने पर शाहरूख खान अपने बेटे से मिलने ऑर्थर रोड़ जेल तथा दोनों की मुलाक़ात लगभग 15 मिनट तक चली।

शाहरूख खान अपने बेटे को लेकर काफ़ी परेशान हैं जिसको देखते हुए कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि “इस वक्त पूरे देश को शाहरूख खान के साथ खड़ा होना चाहिये।”

Related posts

Leave a Comment