कोरोन वायरस से बचने के लिए पूरे विश्व में टीके लगाए जा रहें हैं. लेकिन उसके बावजूद भी कोरोन वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।
कोरोन वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत समेत विश्व के 90 देशों में पहुंच चुका हैं।
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन से संबंधित एक नया खुलासा हुआ हैं. सत्य हिंद की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बाद भी लोगों को ओमिक्रॉन हो रहा हैं।
सत्य हिंद के मुताबिक, दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ जिन 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से 33 ने पहले ही कोरोना के टीके की दोनों खुराक ले रखी थीं।
लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डाइरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने इस बात पुष्टि करते हुए कहा कि उनके यहाँ ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 34 लोगों को दाखिल कराया गया था उनमें एक को छोड़ सभी ने कोरोना वायरस की दोनों खुराक ले रखीं थीं. उसके बावजूद उनको ओमिक्रॉन हो गया।
अब सवाल यह उठता हैं कि जब कोरोना वायरस की दवाई संक्रमण रोकने में मददगार नहीं हैं तो फिर इसको क्यों लगाया जा रहा हैं?