Journo Mirror
भारत

बुल्ली बाई: मुस्लिम एक्टिविस्ट छात्राओं ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही तेज़ करने की मांग की

मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने वाली ऐप बुल्ली बाई के आरोपियों के खिलाए कार्यवाही तेज़ करने के लिए मुस्लिम महिलाओं के प्रीतिनिधिमंडल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से मुलाक़ात की।

प्रीतिनिधिमंडल में शामिल आयशा रेन्ना, लडीदा फरजाना और निधा परवीन ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही तेज़ करने की मांग की।

आपको बता दें कि बुल्ली बाई गिटहब सॉफ्टवेयर पर ही बनाई गई एक ऐप हैं. इस ऐप पर 100 से अधिक मुस्लिम महिलाओं की फ़ोटो शेयर की गई हैं।

इस ऐप को जैसे ही आप खोलेंगे तो आप को बहुत सारी मुस्लिम महिलाओं की फ़ोटो दिखेगी. ताकि उनकी नीलामी की जा सकें।

आयशा रेन्ना के अनुसार “मैंने लडीदा फरजाना और निधा परवीन के साथ केरल के मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा BulliBaiApp के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हमें राज्य पुलिस से त्वरित और व्यापक कार्रवाई की अपेक्षा हैं।”

Related posts

Leave a Comment