बुल्ली बाई: पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई ने 4 बार पैंट में पेशाब किया
यह खुलासा द प्रिंट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से किया हैं

मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने वाली बुल्ली बाई ऐप बनाने वाले मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई की पुलिस पूछताछ के दौरान पतलून गीली हो गई।
द प्रिंट ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि “पुलिस अधिकारी जब भी नीरज बिश्नोई से पूछताछ करते तब तब उसकी पैंट गीली हो जाती. जांच-पड़ताल जब भी अंतिम समय में होती तब तब वह पैंट में पेशाब कर देता था।”
द प्रिंट के मुताबिक, उसने तीन से चार बार पैंट में पेशाब किया. जब जांच की तो पता चला उसका कोई मेडिकल इश्यू नही हैं बल्कि वह डर की वजह से पेशाब कर रहा हैं।
इस ख़बर के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर जमकर नीरज बिश्नोई एवं उसके आकाओं का मज़ाक बनाया जा रहा हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीरज बिश्नोई की इस हरक़त को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि “नागपुर की सावरकरी पैदाइश”.
नागपुर की सावरकरी पैदाइश pic.twitter.com/epZoL0xgKi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 9, 2022
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि “आरोपी नीरज बिश्नोई पोर्न एडिक्ट है तथा बुजुर्ग मुस्लिम महिलाओं के प्रति भी उसकी असामान्य इच्छाएं हैं।”