Journo Mirror
भारत

सूत्र: गुजरात में 2 दिन से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सोशल मीडिया पर पलायन से संबंधित वीडियो वायरल

गुजरता में काफ़ी दिनों से हालात खराब हो रहें हैं तथा सोशल मिडिया पर पलायन से संबंधित विडियो भी जमकर वॉयरल हो रहीं है।

वायरल विडियो में बताया जा रहा हैं कि, अहमदाबाद के पिराना गांव में RSS, VHP के लोगों द्वारा मुस्लिमों के घरों पर हमला किया है, और दरगाह को भी तोड़ा गया है. जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों में दहशत हैं।

ट्वीटर पर शाहीन खान ने 30 जनवरी को लिखा था कि “गुजरात के मुसलमानो से खास गुज़ारिश है की अपनी बीवी बच्चों के साथ बुरखा, दाढ़ी, टोपी पहने हुए हो तो होशियार रहे कभी भी कहीं भी निर्दोष के साथ कुछ भी हो सकता है. 2 दिन से माहौल बोहोत खराब है कभी भी कुछ भी हो सकता है मुसलमानो को मारकर गोधरा कांड जैसा बड़ा कांड करने की फिराक मे है।”

https://twitter.com/Khangirl__123/status/1487694762220130306?t=Bkty-W8UOaqTj3BgeRPmbQ&s=19

इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ विडियो भी वायरल हुई जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग पलायन करने की बात कह रहें हैं।

रूबीना अफाक़ ने ट्वीटर पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “अहमदाबाद के पिराना गांव का मामला है, जहां उन गांव के मुस्लिमों का आरोप है कि RSS, VHP के आतंकी द्वारा उनके घरों पर हमला किया है, और दरगाह को भी तोड़ा जा रहा है. इसलिए गांव के लोग घरों से निकलकर कलेक्टर कार्यालय की ओर चल रहें है। गुजरात में लगातार मुसलमानों पर हमले हो रहें है।”

https://twitter.com/RubinaAfaqueIND/status/1487781523646410756?t=MKE5kSgb3a_7Mqe-U_Sm3A&s=19

रूबीना अफाक़ ने एक अन्य विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मुसलमान कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं।

https://twitter.com/RubinaAfaqueIND/status/1487781978392829956?t=CjiYZulfXVPUrcjD8FFgMA&s=19

Related posts

Leave a Comment