Journo Mirror
भारत

जो काम केजरीवाल न कर सके वो काम कांग्रेस के अभिषेक दत्त ने किया, बेहतर शिक्षा के लिए MCD के 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनवाई

बड़े बड़े वादे करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो काम पीछले सात साल में नहीं कर सके वो सारे काम कांग्रेस के अभिषेक दत्त ने किए।

एंड्र्यूस्गंज से कांग्रेस पार्टी के निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं को समाधान किया।

अभिषेक दत्त ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का हिसाब देते हुए बताया कि उन्होंने “अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में हमनें अपने क्षेत्र के 300 से अधिक पार्कों की तस्वीर बदलने का काम किया है। पार्कों में झूले, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और गज़ीबो लगवाने के साथ ही पार्कों की हरियाली और साफ सफाई को सुनिश्चित किया है।”

अच्छी और बेहतर शिक्षा पर प्राथमिकता से काम करते हुए कस्तूरबा नगर विधान सभा के 20 MCD स्कूलों की क्लासेज़ में स्मार्ट बोर्ड और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनको स्मार्ट क्लासेज़ बनाया।

एंड्र्यूस्गंज वार्ड से अंधेरे को मिटाने एवं महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने पर मजबूती से काम करते हुए हमने अपने वार्ड में GIS मैपिंग करवाकर 6000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें और हाई मास्ट लाइटें लगवाकर वार्ड को डार्क स्पॉट मुक्त बनाते हुए महिलाओं की सुरक्षा के वादे को पूरा किया।

Related posts

Leave a Comment