दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपने हेल्थ एवं शिक्षा मॉडल का जमकर ढिंढोरा पीटती हैं लेकिन जब उस मॉडल की सच्चाई पता की तो मॉडल के नाम पर सिर्फ़ जर्जर इमारत मिली।
दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने हाल में अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की पोल की थीं जिसका अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोई जवाब नहीं था अब उन्होंने केजरीवाल के हेल्थ मॉडल की भी पोल खोल दी हैं।
अली मेंहदी ने मुस्तफाबाद विधानसभा की सरकारी डिस्पेंसरी में पहुंचकर वहां की हालत से लोगों की परिचित कराया।
सरकारी डिस्पेंसरी की हालत किसी खंडर से कम नहीं थी. टूटी फूटी दीवार, दरवाजों पर मकड़ी के जाले. धूल मिट्टी वीडियो में साफ देखी जा सकती हैं।
सरकारी डिस्पेंसरी में दारू की बोतलों को भी ढेर देखने को मिला. डिस्पेंसरी शराबियों का अड्डा बन चुकी हैं।
आज @ArvindKejriwal जी के “फ़र्ज़ी Health Model” की भी पोल उत्तर पूर्वी दिल्ली से हमने खोल दी!
यह देखिए @AamAadmiParty का “फ़र्ज़ी Health Model” भी हुआ Expose 👇 pic.twitter.com/d0x2Kiz7od
— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) February 21, 2022
अली मेंहदी ने कहा, इस डिस्पेंसरी का निर्माण दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राज विधायक हसन अहमद ने कराया था. लेकिन केजरीवाल ने इसको बर्बाद कर दिया. केजरीवाल हेल्थ मॉडल के नाम पर सिर्फ़ धोखा दे रहें हैं।