मुसलमानों को बदनाम करने के लिए पहचान छुपाकर अयोध्या और दिल्ली के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अनिल रामदास को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया हैं।
बीते 2 फरवरी को सुबह 5 बजे अयोध्या में रहने वाले मनोज कुमार को किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया तथा उसने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
धमकी को सीरियस लेते हुए मनोज कुमार ने इसकी सूचना लोकल पुलिस स्टेशन को दी जिसके बाद
अयोध्या पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
अयोध्या के सर्कल ऑफिसर (CO) एसके गौतम के अनुसार, मनोज कुमार के पास जिस नंबर से फोन आया उसकी सर्विलांस के जरिए जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि अनिल रामदास ने दिल्ली के बिलाल को फंसाने के लिए नेट कालिंग करते हुए उसके नाम से धमकी दी थीं।
जिसके नाम से धमकी दी गईं वह आरोपी की गर्लफ्रेंड का भाई था आरोपी ने उसको फंसाने के लिए यह साजिश रची थीं।
पुलिस ने अनिल रामदास और उसकी पत्नी जार्ड संतन शाणी एश्वेरा को अहमदनगर के महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ इलाके से गिरफ्तार किया हैं, आपको बता दे कि आरोपी मुस्लिम नाम मूसा रखकर रह रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, दो कुरान, दो मुस्लिम टोपी, आधार कार्ड, चेक बुक, संशोधित आधार कार्ड, इस्लामिक ताबीज समेत काफ़ी सारा सामान बरामद किया हैं।
इस मामले पर पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी का कहना है कि, अनिल रामदास के पास से क़ुरआन और टोपी, ताबीज़ का मिलना छोटी बात नही है इस पर गहनता से जांच होनी चाहिए और बताना चाहिए कि वह चेन्नई में मूसा नाम रखकर क्यो रह रहा था, उसके पास से 9 मोबाईल का मिलना चेक बुक और इस्लामिक सामान मिलना बताता है कि वह बड़े पैमाने पर मुस्लिमों को फंसा रहा था।