भारत में इस्लामोफोबिया और भेदभाव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं, ताज़ा मामला राजधानी दिल्ली का है जहां हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं को एक कैफे में प्रवेश नहीं दिया गया।
कश्मीर मीडिया सर्विस (केएमएस) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दक्षिणी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के मार्बिया कैफे की हैं।
कुछ महिलाएं हिजाब पहनकर कैफे में जा रही थीं तभी गेट पर मौजूद रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें रोकते हुए कहा कि अंदर बुर्का पहनने की अनुमति नहीं है।
पीड़ित महिलाओं के मुताबिक़, रिसेप्शनिस्ट ने हमें रोकते हुए पूछा, क्या आप लोगों की सीट रिज़र्व है, जिस पर हमने जवाब दिया कि हमारी सीट रिज़र्व नहीं है, लेकिन हम अभी एक टेबल बुक करेंगे।
फिर उसने हमें बताया कि कैफे के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है, यह सुनकर हम हैरान रह गए और उनसे बहस किए बिना वहां से वापस लौट आए।
इस घटना को लेकर जब कैफे से पीड़ितों ने संपर्क किया तो प्रशासन ने बताया कि, हमारी नीति के अनुसार हिजाब प्रतिबंधित है, हालांकि यह ख़बर वायरल होने के बाद कैफे ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए इस घटना पर खेद प्रकट किया हैं।