Journo Mirror
भारत

हरिद्वार में खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ़ हथियार उठाने का ऐलान, टीपू सुल्तान पार्टी ने नरसिंघानंद को गिरफ़्तार करने की मांग की

हरिद्वार में अयोजित हिंदुत्ववादियों की धर्म संसद से मुसलमानों के खिलाफ़ ज़हर उगलने के बाद भारत में एक बार फ़िर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में असुरक्षा की भावना जागने लगीं हैं।

अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग कर रहें हैं. क्योंकि अगर इनको गिरफ्तार नही किया तो यह लोग कभी भी देश का माहोल बिगाड़ सकते है।

टीपू सुल्तान पार्टी ने हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।

टीपू सुल्तान पार्टी का कहना हैं कि “उत्तराखंड पुलिस अगर देश में कानून-व्यवस्था है तो देश में नफरत फैलाने वाले नरसिंहानंद को गिरफ्तार करो।”

टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक का कहना हैं कि “देश में मुसलमानों पर बेवजह यूएपीए लगाया गया, लेकिन देश में नफरत फैलाने वाले यति नरसिंहानंद जैसे लोगों पर यूएपीए नहीं लगाया जाएगा।”

शेख सादिक के अनुसार “दक्षिणपंथी हिंदू नेताओं ने हरिद्वार में मुस्लिमों के खिलाफ़ खुलेआम नरसंहार का आह्वान किया हैं, लेकिन गोदी मीडिया और भारत के प्रधानमंत्री खामोश हैं।”

Related posts

Leave a Comment