Journo Mirror
भारत

असदुद्दीन ओवैसी ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले हर किसी को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने आज कोरोना का टीका लगवा लिया है। उन्होंने ये ये टीका हैदराबाद के कंचनबाग़ में स्तिथ ओवैसी हॉस्पिटल में लगवाया।

खुद को टीका लगवाने की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट करके दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि
“अल्हम्दुलिल्लाह आज मैंने कोरोना का पहला डोज ले लिया है। टीकाकरण न सिर्फ हमे #COVID-19 से बचाता है बल्कि सारी जोखिम को भी कम करता है।मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द एक अपॉइंटमेंट का समय निर्धारित करें और स्वयं टीकाकरण करवाएं। अल्लाह हमें महामारी इस महामारी से बचाए।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण का ये दूसरा चरण चल रहा है। भारत में अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगवाया गया।

Related posts

Leave a Comment