मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 23 मार्च को सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए जो वयक्ति जहाँ है उससे वहीं पर खड़ा रहने की अपील की है।
शिवराज सिंह चौहान के अनुसार मध्य प्रदेश के सभी शहरों में सुबह 11 बजे एक सायरन बजेगा जिसको जो भी सुनेगा वह दो मिनट तक अपनी जगह पर ही खड़ा रहेंगा तथा मास्क लगाने और सोशल डिसटेंसिग बनाने का संकल्प लेगा।
शिवराज चौहान ने इसके साथ-साथ दुकानदारों से भी दुकाने के बाहर गोला लगाने की अपील की है।
शिवराज सिंह चौहान का यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के एक साल बाद पुनः केस बढ़ने पर आया है लोगों का कहना है कि जब वैक्सीन आ गयी तब लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करना चाहिए न कि मौन रखने के लिए।
लोगों ने कहाँ कि हम पहले ताली-थाली बजा चुके है अब हमें इस प्रकार के कार्यो में फंसा कर बेवकूफ़ न बनाएं बल्कि वैक्सीनेशन पर ध्यान दे।