Journo Mirror
भारत

स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया, एक्टर ने पूछा,”लाशें बिछाई किसने?”

देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने की बजाए देश के स्वास्थ्य मंत्री अब भी विपक्ष से लड़ रहे हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश जब पूरे देश को भारी संख्या में वैक्सीन की ज़रूरत है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ट्विटर पर राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने में लगे हैं।

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार की एक खबर को साझा किया है। न्यू यॉर्क टाइम्स ने भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का सरकारी आंकड़ों को झूठा बताया है। साथ में डाटा दिया है कि भारत में मई महीने तक सरकार के अनुसार लगभग 3 लाख लोग मरे हैं। जबकि हक़ीक़त में लगभग 6 लाख लोग मरे हैं।

अंग्रेजी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स की इस खबर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि आँकड़े झूठ नहीं बोलते भारत सरकार झूठ बोलती है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री का ग़ुस्सा फुट पड़ा है। उन्होंने कहा है कि लाशों पर राजनीति करने कांग्रेस का स्टाइल है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रहा है।

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी को दिल्ली से अधिक न्यू यॉर्क पर भरोसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लाशों की राजनीति करने कोई धरती के गिद्धों से सीखो।

स्वास्थ्य मंत्री के इस रिप्लाई का जवाब एक्टर सुशांत सिंह ने धमाकेदार अंदाज़ में दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से सवाल करते हुए लिखा है कि “बिल्कुल सही कहा आपने हर्षवर्धन जी, लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। पर राजनीति के लिए लाशें भी नहीं बिछानी चाहिए? लाशें बिछाई किसने?”

आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह अक्सर मौजूदा सरकार की आलोचना करते रहते हैं। CAA और NRC के वक़्त हो रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने के बाद से ही एक्टर सुशांत सिंह चर्चा में आये हैं। किसान आंदोलन में भी उन्होंने हिस्सा लिया था और समर्थन दिया था।

Related posts

Leave a Comment