Journo Mirror
भारत

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक दत्त की मुख्यमंत्री से अपील, कोरोना से मौत पर सफ़ाई कर्मचारियों के परिवार को भी 1 करोड़ रूपये मिलें

दिल्ली में कोरोना काल के दौरान डाक्टर एवं पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सफ़ाई कर्मचारी भी जान की बाजी लगाकर अपना फर्ज निभा रहे है।

कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान एक दर्जन से भी अधिक सफ़ाई कर्मचारियों ने अपनी जान गवां दी है जिनके परिवार की खबर लेने वाला कोई भी नही है।

दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक दत्त ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहाँ है कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले सफ़ाई कर्मचारियों को भी एक करोड़ रूपये की धन राशि मिलनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना योद्धा योजना के तहत दिल्ली के अस्पतालों में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डाक्टरों के परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा देती है। जिसके तहत अभिषेक दत्त की मांग है कि इस योजना का लाभ सफाई कर्मचारियों के परिवार को भी मिलें।

अभिषेक दत्त के अनुसार “एक बार मान लेते हैं दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के नाम पर तो आपके पास बहाना हैं। पर यह बताओ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी सफ़ाई सैनिक जिनकी मृत्यु कोविड19 में काम करते हुए हुई उनके परिवारो को ₹ 1 करोड़ की सम्मान राशि कब दोगे।”

अभिषेक दत्त के अनुसार तीनों निगमों में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से 20 से ज्यादा सफ़ाई कर्मचारियों की मौत हुई है उनका परिवार दाने-दाने के लिए तरस रहा है।

सफ़ाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभाई है इसलिए अब इनके परिवार की देखभाल करना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द सफ़ाई कर्मचारियों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा दे।

Related posts

Leave a Comment