उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह ऐलान असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीटर के जरिए किया है असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि “हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।”
उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूँ:-
1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।1/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 27, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि हम ओम प्रकाश राजभर साहब के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं। तथा फिलहाल हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।
एआईएमआईएम के इस ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है तथा असदुद्दीन ओवैसी इस बार उत्तर प्रदेश के किंग मेकर भी बन सकते है।