Journo Mirror
भारत

आयुष्मान मित्र ने पत्रकार के साथ किया फर्जीवाड़ा, आयुष्मान कार्ड पर किसी और का कराया इलाज़, शिकायत करने पर धमकी दी

बनकटा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेज कर आयुष्मान कार्ड पर इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की है।

विकासखंड के भैसही गांव निवासी वरिष्ट पत्रकार असलम परवेज ने डीएम को सौंपे गए पत्र में बताया है कि उनकी पत्नी अमीना खातून को गुर्दे की समस्या है।

18 जनवरी को हालत बिगड़ने पर उन्होंने देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्रथम तल वार्ड नंबर 1 में भर्ती कराया था। इस दौरान 22 जनवरी को एक व्यक्ति अपने आप को आयुष्मान मित्र बताते हुए आया और उनसे मरीज का आयुष्मान कार्ड है कि नहीं पूछने लगा।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड है लेकिन मैंने प्रिंट नहीं कराया है। व्यक्ति ने आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर उनके मोबाइल पर पीडीएफ भेज दिया।

मरीज की हालत बिगड़ने पर 23 जनवरी को देवरिया मेडिकल कॉलेज से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड के जरिए अपनी पत्नी का इलाज कराना चाहा तो पता चला कि उनकी पत्नी का इलाज बैतालपुर में आयुष्मान कार्ड पर चल रहा है और वह उसी अस्पताल में भर्ती है।

यह सुनकर उनके होश उड़ गए, आरोपी के नंबर पर फोन करने पर उसने धमकी देते हुए कहा कि हम लोग ऐसे ही करते हैं आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। चार दिन के बाद अमीना खातून को बैतालपुर से डिस्चार्ज दिखाया गया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी पत्नी बैतालपुर में इलाज के लिए गई ही नहीं थी, अब उनके आयुष्मान कार्ड से इलाज भी नहीं हो पा रहा है।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई व आयुष्मान कार्ड को चालू कराने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment