कोरोना की दूसरी लहर से हुए नुकसान के आकड़े धीरे-धीरे सामने आने लगें है सबसे ज्यादा लोगों को मौतें की नींद सुलाने वाली दूसरी लहर ने बेरोज़गारी के भी रिकार्ड तोड़े दिए है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करते हुए 1 करोड़ लोगों को बेरोज़गार कर दिया।
सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी (CMIE) के चीफ एग्जिक्यूटिव महेश व्यास के आकड़ो के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 97 फीसदी परिवारों की आमंदनी घटना गई है।
महेश व्यास ने बेरोजगारी दर के भी आकड़े जारी करते हुए कहाँ है कि भारत में बेरोज़गारी दर अप्रैल में 8 फीसदी थी जो मई में 12 फीसदी तक पहुंच सकती है।
भारत में बढ़ती बेरोज़गारी और आमंदनी घटने के लिए सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी ने लाॅकडाउन को जिम्मेदार ठहराया है। क्योकि लाॅकडउन के कारण तमाम आर्थिक गतिविधियापर बंद हो गई है।