उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं लोकसभा सांसद आज़म ख़ान साहब के बेटे अब्दुल्ला आज़म ख़ान जल्द जेल से रिहा होने वाले हैं।
कोर्ट ने 43 मुकदमों में उनकी ज़मानत मंजूर कर दी हैं तथा 9 मुकदमों में रिहाई का आदेश भी दे दिया हैं।
अनुमान लगाया जा रहा हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से अब्दुल्ला आज़म खान जेल से बाहर आ सकते हैं।
आपको बता दे कि अब्दुल्ला आज़म खान 2017 में स्वार विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक का चुनाव लड़े थे जिसमें उनको जबर्दस्त जीत मिली थीं।
अब्दुल्ला के विधायक बनने के बाद उनके धुरविरोधी पूर्व राज्यमंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने चुनाव आयोग से उनकी कम उम्र के मामले में शिकायत की. जिसके बाद हाइकोर्ट ने उनकी विधायकी रद्द कर दी।
अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ स्वार, अजीमनगर, सिविल लाइंस, गंज सहित जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से उनको 43 में ज़मानत मिल चुकी हैं।