Journo Mirror
भारत

बेंगलूरु: मदरसे का दौरा करने पहुंची NCPCR टीम पर नाबालिग लड़की ने लगाया गंभीर आरोप, बोली- टीम के लोगों ने हमसे अनुचित सवाल पूछे और पिटाई की

जिन लोगों का काम बच्चियों की हिफाज़त करना होता है उसी नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) की टीम पर मदरसे की एक लड़की ने मार पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित लड़की द्वारा ज़ारी की गईं वीडियो के मुताबिक़, एनसीपीसीआर की टीम ने हमसे अनुचित सवाल पूंछे और मार पिटाई भी की।

जानकारी के मुताबिक़, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कर्नाटक के बंगलुरु में स्थित एक मदरसे का निरीक्षण किया और बच्चियों से पूछताछ भी की।

प्रियांक कानूनगो के मुताबिक़, बच्चियों ने बात चीत में बताया कि चिल्ड्रन होम की देखभाल करने वाली सलमा नाम की महिला लड़कियों के रिश्ते कुवैत में तय करवाती है. प्राथमिक बातचीत से प्रतीत होता है कि खाड़ी देशों में शादी के नाम पर तस्करी के लिए बच्चियों को ग्रूम करने का काम यहाँ किया जाता है।

ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर मौहम्मद ज़ुबैर ने पीड़ित लड़की की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, प्रियांक कानूनगो अपनी टीम के साथ बेंगलुरु के मदरसा का दौरा करते हैं और वहां पढ़ने वाले छात्रों से अनुचित सवाल पूछते हैं. वीडियो में नाबालिग लड़की का आरोप है कि टीम ने उससे पूछा कि क्या उसकी शादी कर दी जाएगी और उसे दुबई/कुवैत भेज दिया जाएगा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि NCPCR टीम के सदस्य ने अनुचित सवाल पूछते हुए मेरी पिटाई की और उससे पूछा कि कितने मदरसा छात्रों की शादी कर उन्हें दुबई/कुवैत भेजा गया।

ज़ुबैर का कहना है कि, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग NCPCR का काम बच्चों की सुरक्षा करना है, न कि उन्हें धमकाना और थप्पड़ मारना।

Related posts

Leave a Comment