Journo Mirror
India

बेतिया: होली के दिन मस्जिद के सामने लगे आपत्तिजनक नारे, दो पक्षों में हुआ विवाद, मुस्लिम बुजुर्ग की मौत

बिहार में होली दिन के दिन मस्जिद के सामने रंग उड़ाने एवं आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर हुए विवाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की मौत हो गईं।

घटना बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की हैं, आरोप हैं कि होली के दिन कुछ लोग मस्जिद के सामने डीजे बजा रहे थे तथा रंग उड़ा रहें थे जिसपर नमाजियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, आप लोग होली मस्जिद से थोड़ा हट कर खेलिए नमाज़ पढ़ने जा रहें लोगों पर रंग गिर रहा हैं।

इसी बात पर भीड़ में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने आपत्तिजनक नारे लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया, आरोप हैं कि इस झगड़े में 60 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग की मौत भी हो गईं हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि, बुजुर्ग की मौत हार्टअटैक से हुई हैं।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहीं हैं जिसमें कुछ लोगों को पथराव और लाठी डंडों के साथ झगड़ा करते हुए देखा जा सकता हैं।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की तो मामला शांत हुआ. इस मामले में पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उन्माद फैलाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आगे कार्रवाई करेगी।

Related posts

Leave a Comment