उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया हैं. जिसको देखते हुए तमाम नेताओं ने अपनी सीटों का भी चुनाव करना शुरू कर दिया।
सभी नेता उस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां से वह आसानी से जीत दर्ज़ कर सकें. लेकिन भीम आर्मी चीफ एवं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने सबसे मुश्किल सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं।
न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि “मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ चुनाव लड़ूंगा”।
चंद्रशेखर आज़ाद रावण का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ चुनाव लड़ने पर पूरे विपक्ष को एकजुट होकर मेरा समर्थन करना होगा।
चैनल ने इंटरव्यू का विडियो ट्विट करते हुए लिखा हैं कि “चंद्रशेखर आज़ाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) से गठबंधन भी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मायावती के साथ गठबंधन करूंगा।
#NDTVExclusive | चंद्रशेखर (@BhimArmyChief) ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ूंगा' pic.twitter.com/AYr5bzxxPr
— NDTV India (@ndtvindia) November 8, 2021