बिहार में युवा पत्रकार प्रकाश रंजन के साथ पुलिस की प्रताड़ना का मामला अब नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) में भी पहुंच गया है. पीड़ित ने एनएचआरसी में शिकायत दर्ज़ कर न्याय की मांग की।
मामला वैशाली जिले में स्थित कस्तूरी सराय का है, जहां स्वतंत्र पत्रकार प्रकाश रंजन ने बिहार पुलिस पर बदसलूकी और मार पिटाई करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पत्रकार के अनुसार घटना 02 अक्टूबर दोपहर 2 बजे की है, मैं कस्तूरी सरय स्थित अपने घर पर कुछ साथियों के साथ बैठा था तभी एक सिविल मेटर में सुकी थाने की गाड़ी मेरी चाची के यहां पहुंची।
इस दौरान मैं भी वहां पहुंच गया और चाची से बोला यह सिविल मेटर है आप घबराइए मत, इसी बीच कांस्टेबल अयोध्या पासवान ने पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं? मैंने कहा नाम में क्या है, आप अपना काम करिए।
इतना सुनते ही पुलिसकर्मी ने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मार पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना के बारे में जब मैंने एसपी से शिकायत की तो मेरी बात नहीं सुनी गई. जिसके बाद पीड़ित ने इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज़ की है तथा आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस सन्दर्भ में जब Journo Mirror की तरफ़ से एसपी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वैशाली एसपी के द्वारा फोन कॉल का जवाब नहीं दिया गया।