Journo Mirror
भारत राजनीति

ब्रेकिंग न्यूज़:- PM केयर्स फण्ड में बड़ा घोटाला, औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने किया खुलासा

प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड को लेकर औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज के मेडिकल विशेषज्ञों ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे। विपक्ष के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए थे कि PM केयर्स फण्ड में जमा हज़ारों करोड़ रुपये आखिर कहां खर्च किये गए?

अब इन सारे सवालों पर विराम लगता दिख रहा है। औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है। मेडिकल कॉलेज द्वारा गठित टीम ने अपनी जांच में ये खुलासा किया है कि PM केयर्स फण्ड के पैसों से खरीदे गए सारे वेंटिलेटर बेकार हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन वेन्टीलेटरों की हालत इतनी खराब है कि टेक्नीशियन भी उन्हें ठीक नहीं कर पा रहे हैं।

मेडिकल विशेषज्ञों की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि PM केयर्स फण्ड द्वारा जो वेंटिलेटर उन्हें दिए गए थे वो काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने टेक्नीशियन बुलाकर उन वेन्टीलेटरों को ठीक कराया और ICU पेशेंट को दिया लेकिन उन वेन्टीलेटरों से किसी भी मरीज की स्तिथि में कोई सुधार नहीं हुआ। वेन्टीलेटर fio2 टाइडल वॉल्यूम देने में असमर्थ हैं।

रिपोर्ट के निष्कर्ष में उन्होंने लिखा है कि ये वेंटिलेटर कोरोना मरीज़ की स्तिथि को सुधारने में सक्षम नहीं है। इन वेन्टीलेटरों में मरीज़ असंतृप्त हो जाते हैं। इसलिए इन वेन्टीलेटरों को उपयोग कोरोना मरीजों के लिए करना उचित नही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट कर कहा है कि ये एक बहुत बड़ा घोटाला है। हम इसकी राज्य स्तरीय जांच चाहते हैं। हम चाहते हैं कि PM केयर्स फण्ड से जितने भी वेन्टीलेटर महाराष्ट्र को दिए गए हैं सबकी जांच हो।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मोदी सरकार हमेशा ही PM केयर्स फण्ड के सवालों से भागती रही है। अब इस रिपोर्ट के बाद जनता को ये जानने का हक़ है कि सरकार ने कैसे इन चालू कंपनियों को वेन्टीलेटरों का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया?

Related posts

Leave a Comment