उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी तक एक भी बड़ा गठबंधन नहीं बना हैं. जिन भी पार्टियों ने गठबंधन की कोशिश की हैं वह सारी कोशिशें अभी तक असफल रहीं हैं।
एक सफल गठबंधन की तरफ़ बढ़ रहें समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के जयंत चौधरी में भी अब सीट बटवारे को लेकर नाराजगी नज़र आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को 40 सीट देने का वादा किया था, लेकिन ऐन वक्त पर अखिलेश यादव सिर्फ 25 से 28 सीट ही देना चाहते हैं।
अखिलेश यादव द्वारा कम सीट देने के कारण जयंत चौधरी नाराज़ चल रहें हैं जिसकी वजह से उन्होंने एक हफ्ते से चुनावी कार्यक्रमों से दूरी बना रखी हैं।
सोशल एक्टिविस्ट कुश अंबेडकरवादी ने आरएलडी और सपा के सीट बटवारे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि “जयंत चौधरी को 40 सीट का वादा करके अखिलेश यादव अब सिर्फ 25 में टरका रहे है. धोखा देने की कला तो इनको विरासत में मिली है।”
जयंत चौधरी को 40 सीट का वादा करके अखिलेश यादव अब सिर्फ 25 में टरका रहे है धोखा देने की कला तो इनको विरासत में मिली है।
— कुश आंबेडकरवादी (کش) (@Kush_voice) January 6, 2022