Journo Mirror
भारत

महाराष्ट्र: पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत, परिजनों ने कहा- पुलिसवाले मारते हुए थाने लेकर गए थे

महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत ने पूरे देश में बवाल मचा दिया हैं, इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं।

घटना बीड की बताई जा रहीं हैं, आरोप हैं कि परली पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन ब्रांच (DB) के कुछ लोग आए और जरीन शेख को मारते हुए पुलिस स्टेशन लेकर गए।

पुलिसवालो ने मुस्लिम युवक को इतना पीटा की वह पुलिस स्टेशन में ही बदहाल हालत में गिर गया था, लेकिन पुलिस वाले उस पर नाटक करने का आरोप लगाकर पीटते रहें।

इस घटना की एक वीडियो शेयर करते हुए पूर्व आइपीएस अब्दुर रहमान ने लिखा कि, परली पुलिस स्टेशन, बीड, महाराष्ट्र के डिटेक्शन ब्रांच (DB) के कुछ लोग जरीन शेख (पाटेवाले) को मारते हुए पुलिस स्टेशन लेकर गए. जहां पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. यह भयावह और शर्मनाक घटना है. हत्या का केस दर्ज कर CID को जाँच देनी चाहिए।

परिजनों का आरोप हैं कि, पुलिस वाले जरीन को बिना बताए घर से मारते हुए ले गए तथा पुलिस स्टेशन में भी बहुत पीटा, जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो हमें भी पीटा।

परिजनों का आरोप हैं कि, पिछले एक महीने में तीन लोग इस पुलिस स्टेशन में मर गए हैं, हम लोग इंसाफ चाहते हैं तथा दोषी पुलिसवालों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नंद कुमार ठाकुर का कहना हैं कि, यह घटना पुलिस कस्टडी में हुई हैं इसलिए हम इसकी जांच करेंगे तथा CID भी इस मामले की जांच करेंगी।

Related posts

Leave a Comment