Journo Mirror
विदेश

चीन: इस्लाम धर्म कुबूल करने पर पिता ने बेटे की उंगलियां काट दी, चीनी नागरिक ने फिर भी नहीं छोड़ा इस्लाम

इस्लाम धर्म विश्व का ऐसा धर्म हैं इसको जितना दबाया और बदनाम किया जाता हैं यह उतना ही मज़बूत होता हैं।

चीन में मुस्लिमों के साथ जो सुलूक होता हैं उसको पूरी दुनिया जानती हैं उसके बावजूद चीन में बुद्ध को मानने वाले लोग लगातार इस्लाम में दाखिल हो रहें हैं।

चीन में एक युवक ने जब इस्लाम धर्म कबूल किया तो उसके पिता ने उसके हाथ की उंगलियां काट दी. तथा उसके सख़्त से सख़्त यातनाएं दी गई।

सख़्त सज़ा मिलने के बाद भी वह इस्लाम पर डटा रहा तथा अपने नए मज़हब पर साबित कदम रहा।

अब्दुल वाहेब सलीम ने सोशल मीडिया चीनी नागरिक की फोटो शेयर करते पर हुए कहा कि “यह चीनी व्यक्ति इस्लाम में परिवर्तित हो गया और उसके पिता ने सजा के रूप में उसकी उंगलियां काट दीं, लेकिन इसने उसे इस्लाम पर डटे रहने से नहीं रोक सकें. आपके जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, वे विश्वास खोने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=456683216024365&id=100050480710089

अब्दुल वाहेब सलीम के अनुसार “जब आप वास्तव में अल्लाह पर विश्वास करने का अर्थ समझेंगे, तो यह आपके जीवन में चुनौतियों से पार पाने और आगे बढ़ते रहने की सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा. ईश्वर हमें सच्चे विश्वास की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

Leave a Comment