Journo Mirror
भारत

कांग्रेस ने मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा राणा को टिकट दिया, CAA आंदोलन में काफ़ी सक्रिय रहीं थीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर कोई मुसलमानों पर दाव खेल रहा हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी खुलकर मुसलमानों को टिकट दे रहीं हैं।

प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में 40 फ़ीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा राणा को टिकट दिया हैं।

कांग्रेस पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं जिसमें उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके साथ साथ कांग्रेस ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पंकज तिवारी को, लखनऊ पश्चिमी सीट से शहाना सिद्धकी को, उत्तरी सीट से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह और कल्याणपुर से गायत्री तिवारी को टिकट दिया है।

कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर उरुसा राणा ने कहा कि “मैं पुरवा से उम्मीदवार के रूप में मुझे चुनने के लिए प्रियंका गांधी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, मैं इस अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं और मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करना सुनिश्चित करूंगी।”

आपको बता दे कि उरुसा राणा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आंदोलन के दौरान काफ़ी सक्रिय रहीं थीं. जिसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।

Related posts

Leave a Comment