उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर कोई मुसलमानों पर दाव खेल रहा हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी खुलकर मुसलमानों को टिकट दे रहीं हैं।
प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में 40 फ़ीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा राणा को टिकट दिया हैं।
कांग्रेस पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं जिसमें उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।
The Candidates selected by the Central Election Committee for the ensuing general elections to the Legislative Assembly of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/xrRWhfhcgw
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 31, 2022
इसके साथ साथ कांग्रेस ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पंकज तिवारी को, लखनऊ पश्चिमी सीट से शहाना सिद्धकी को, उत्तरी सीट से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह और कल्याणपुर से गायत्री तिवारी को टिकट दिया है।
कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर उरुसा राणा ने कहा कि “मैं पुरवा से उम्मीदवार के रूप में मुझे चुनने के लिए प्रियंका गांधी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, मैं इस अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं और मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करना सुनिश्चित करूंगी।”
I would like to express my sincere gratitude to @priyankagandhi @aradhanam7000 @dnetta @snp_inc @artibajpai_inc @MahilaCongress for selecting me as candidate from Purwa, I’m really grateful for this chance and I will make sure to work with all honesty and dedication. pic.twitter.com/rCMGZCMcry
— Uroosa Rana (@786uroosaRana) January 31, 2022
आपको बता दे कि उरुसा राणा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आंदोलन के दौरान काफ़ी सक्रिय रहीं थीं. जिसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।