ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख एवं लोकसभा सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ़ असम कांग्रेस ने बड़ी साज़िश रचते हुए एफआईआर दर्ज़ कराई हैं।
कांग्रेस नेताओं का आरोप हैं कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के खिलाफ़ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया हैं।
कांग्रेस ने मौलाना बदरुद्दीन अजमल को फसाने के लिए बीजेपी का सहारा लेते हुए कहा है कि, उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भी अपमानजनक बयान दिए थे।
इस बात से यह साफ़ हो जाता हैं कि कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ़ बड़ी साज़िश रच रहीं हैं तथा बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ दिए गए बयानों पर भी कांग्रेस दुखी हैं।
असम कांग्रेस के नेता मोनोजीत महंता द्वारा दर्ज़ कराई गईं शिकायत के अनुसार, बदरुद्दीन अजमल ने उन 10 विपक्षी दलों के नेताओं पर टिप्पणी की हैं जिनके साथ कांग्रेस 2024 में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने 2024 में बीजेपी को हराने के लिए 10 विपक्षी दलों का गठबंधन बनाया हैं जिसमें मौलाना बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ को शामिल नहीं किया हैं, जबकि पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने मिलकर लड़ा था।