भारत समेत पूरी दुनियां में अमन और शांति के साथ ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गईं एवं आपसी भाई चारे का संदेश दिया।
हालांकि सड़क पर नमाज़ पढ़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पुलिस द्धारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशान करने की खबरें आईं है और सैकड़ों लोगों के खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज़ की गई है।
मेरठ और बदायूं में मस्जिदें भर जाने के कारण कुछ लोगों ने मजबूरन सड़कों पर नमाज़ पढ़ ली थीं, जिसके बाद प्रशासन ने सैकड़ों मुसलमानों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की है।
पत्रकार सचिन गुप्ता के अनुसार, बदायूं में ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने पर पुलिस ने 50 लोगों पर FIR दर्ज की है, इन सभी पर रास्ता रोकने का आरोप है।
इसके अलावा मेरठ में भी पुलिस ने ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने पर 100–200 नमाजियों पर FIR दर्ज की हैं।