उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कृषि कानूनों का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा हैं. कुछ लोग इसको भाजपा की मजबूरी बता रहें हैं तो कुछ लोग चुनावी स्टंट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने चुनावी स्टंट करार दिया।
मोहम्मद वसीम ने कहा कि “विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए किसान बिल वापस लेना केवल चुनावी स्टंट है. उत्तर प्रदेश का किसान मन बना चुका है कि भाजपा को सत्ता से हटाना है।”
विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए किसान बिल वापस लेना केवल चुनावी स्टंट है.
उत्तर प्रदेश का किसान मन बना चुका है कि भाजपा को सत्ता से हटाना है.#10_मार्च_भाजपा_साफ @INCUttarPradesh @SupriyaShrinate @NayakRagini @ShayarImran @sushant_says pic.twitter.com/XMejqMJ6iV— Mohammad Waseem (@wasiiyc) January 30, 2022
भाजपा को चुनाव में हार का डर था इसलिए बिल वापस हो गए नही तो इनके नेता तो धड़ल्ले से कहते थे कुछ भी हो जाए बिल वापस नही होगा. और वापस होने के बाद भी बीजेपी के नेताओं ने बयान दिया हैं कि बिल तो दोबारा बन जाएगा. इसलिए यह सिर्फ चुनावी स्टंट हैं और कुछ नहीं हैं।