दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकटों की ख़रीद फरोख्त का फर्जी आरोप लगाकर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पद से हटाने की साज़िश चल रहीं हैं।
विरोधियों द्वारा आदेश गुप्ता को बदनाम करने के लिए एक फेक ऑडियो क्लिप का सहारा लिया गया ताकि उनको पद से हटवाया जा सकें।
हालांकि “डिजिटल मार्फ चेकिंग एजेंसी” ने जब ऑडियो क्लिप की जांच की तो पता चला की ऑडियो पूरी तरह से फेक हैं तथा अलग-अलग ऑडियो का इस्तेमाल करके एक फर्जी ऑडियो क्लिप तैयार की गई थीं।
ख़बर हैं कि आदेश गुप्ता को पद से हटाने की साजिश चल रही है. ऐसे झूठे ऑडियो फैलाकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नकारात्मक माहौल उत्पन्न करने का षड्यंत्र चल रहा है।
आदेश गुप्ता ने इसको विपक्ष की गंदी राजनीति बताते हुए कहा कि, वायरल ऑडियो क्लिप की सच्चायी सामने आ गईं हैं वह पूरी तरह से फेक हैं, मैं इस प्रकार के षड्यंत्र में फसने वाला नहीं हूं।