उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख़ नज़दीक आते ही नेताओं के विवादित बोल भी शुरु हो चुके हैं. पार्टी की भक्ति में लीन नेता कुछ भी बयान दे रहें हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने एक विवादित बयान देकर मुसलमानों को गुलामी की तरफ़ धकेलने की कोशिश की हैं।
चुनाव प्रचार के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे अबू आसिम आजमी ने कहा कि “जो मुस्लिम भटक गए हैं और कहते हैं कि अपना लीडर पैदा करना हैं. वह पाकिस्तान जाएं. हमें देश की एकता को बरकरार रखना हैं, यहां हमारा नेता हिंदू ही रहता है।”
इस बयान के ज़रिए अबू आसिम आजमी ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोलने की कोशिश की हैं जिसका एआईएमआईएम दिल्ली अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने करारा जवाब देते हुए कहा हैं कि “अबू आसिम आज़मी का बयान लोकतांत्रिक देश में ज़हनी ग़ुलामी की बदतरीन मिसाल है। उन्हें चाहिए कि अपनी मस्जिद का इमाम भी मुलायम सिंह को बना लें लेकिन बाक़ी मुसलमानों की नमाज़ ख़राब न करें।”
अबू आसिम आज़मी का बयान लोकतांत्रिक देश में ज़हनी ग़ुलामी की बदतरीन मिसाल है।
उन्हें चाहिए कि अपनी मस्जिद का इमाम भी मुलायम सिंह को बना लें लेकिन बाक़ी मुसलमानों की नमाज़ ख़राब न करें। pic.twitter.com/RfOFRpGQbV
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) October 4, 2021
कलीमुल हफीज़ ने कहा कि “समाजवादी पार्टी आज़म ख़ान को ठिकाने लगाने के बाद अबु आसिम आज़मी को मुस्लिम वोटों का ठेकेदार बनाना चाहती है, जिसे समझने की ज़रूरत है। ये ऐसा ही है जैसे जब बीवी बूढ़ी या बीमार हो जाती है तो मर्द अय्याशी के लिए दूसरा निकाह कर लेता है।”
समाजवादी पार्टी आज़म ख़ान को ठिकाने लगाने के बाद अबु आसिम आज़मी को मुस्लिम वोटों का ठेकेदार बनाना चाहती है, जिसे समझने की ज़रूरत है। ये ऐसा ही है जैसे जब बीवी बूढ़ी या बीमार हो जाती है तो मर्द अय्याशी के लिए दूसरा निकाह कर लेता है।@aimim_national @asadowaisi @imtiaz_jaleel
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) October 5, 2021
आपको बता दें कि अबू आसिम आजमी ने एक बयान में असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान चले जाने की सलाह भी दी हैं।